अचलनाथ धाम से हरिद्वार के लिए रवाना हुआ डाक कावर का जत्था
ग्वालियर। बाबा अचलनाथ के 101 भक्तों द्वारा पहली बार डाक कावर लाई जाएगी। भक्तों का यह जत्था हरिद्वार से ग्वालियर डाक कावर लेकर आएगा एवं 12 अगस्त सोमवार को बाबा अचलनाथ धाम पर कावर अर्पित करेगा। जत्थे में महेन्द्र भदकारिया, अचल भदकारिया, राहुल चैहान, हकीम लोधी, मोहित चौरसिया, विशाल कुशवाह, शिवम् कुशवाह, उमेश कुशवाह, राहुल खटीक आदि शामिल हैं।