विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया वार्ड 28 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये भूमिपूजन
ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 28 के डाॅ. अम्बेडकर नगर कुम्हरपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया ने भूमिपूजन किया। इस सामुदायिक भवन का निर्माण लगभग 9 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि वर्षों से क्षेत्र की जनता द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की जा रही है, सामुदायिक भवन निर्माण से क्षेत्रवासियों को पारिवारिक कार्यक्रम करने हेतु सुविधा प्राप्त होगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद विधायक डाॅ. सिकरवार ने क्षेत्र का भ्रमण किया, जनता की समस्याओं को सुना और तुरन्त संबधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निराकरण कराया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी.आर. पवैया, सुधीर मण्डेलिया, संतोष वर्मा, रमेश झा, पंचम भदौरिया, शीलेश वर्मा, आबिद नकबी, प्रीति शर्मा एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।