5 वीं विश्व बाॅलीबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने भारतीय दल 21 को जापान रवाना
ग्वालियर। अखिल भारतीय बधिर क्रीडा परिषद के तत्वाधान में भारतीय बालीबाल का एक दल जापान के ओकीनावा तोमसुसुक में 21 से 30 जून तक आयोजित 5 वीं विश्व बालीबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहा है। इन खिलाडियों को ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र में अप्रैल 2024 में 10 दिवसीय राट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन ट्रायल का सफल आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डा योगेन्द्र कुशवाह योगी ने सभी को योग का भी प्रशिक्षण दिया। बालीबाल टीम में अलबिन सनी, सलहिल सुनीता चन्द्रन, हितेश कुमार रमनभान, निबिल किब्सन अनीसदास, भूषण , विक्रांत, रंजी कृयणन, मुहम्मद अली सकारिया, मोहम्मद शारिक, जवाहर षणगुमम, विद्याधर छोटाराय, गुंटुक सुनील, बसवैगौडा अरसुकुमार बालाजी मुख्य कोच तथा तलमारलुवेंकटनारायणप्पा सहायक कोच शामिल है।
टीम को अखिल भारतीय बधिर क्रीडा परिषद की मुख्य अतिथि रहीं सुश्री पल्लवी राय उप निदेशक खेल केन्द्र विकलांग खेल ग्वालियर, बधिर सोसायटी के अध्यक्ष केशव कुमार श्रीवास्तव मप्र बधिर खेल सोसायटी इंदौर ने बधाई देते हुये सम्मान किया है।