ग्वालियर में एमपी प्रीमियर लीग का आयोजन 15 से , मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित बीसीसीआई सचिव जय शाह भी आऐंगे
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पहली बार एमपी प्रीमियर लीग का आयोजन 15 जून से 23 जून तक होगा। इसमें मप्र की पांच टीमें भाग लेंगी। वहीं आईपीएल की तर्ज पर हो रहे एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में युवा एवं उभरते क्रिकेट खिलाडियों को एक मंच मिलेगा।
उक्त जानकारी आज ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया व जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने देते हुये बताया कि क्रिकेट के लिए पहली बार मध्यप्रदेश में तमिलनाडू प्रीमियर लीग तथा सौराष्ट्र प्रीमियर लीग की तर्ज पर टी-20 टूर्नामेंट होगा। एमपीएल का शुभारंभ करने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई के सचिव जय शाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, मध्यप्रदेश के खेल मंत्री सहित अन्य मंत्री एवं सांसद एवं विधायक भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह लीग आईपीएल और नेशनल टीम में उभरते हुए खिलाडियों के लिए महत्वपूर्ण होगी।एमपीएल में पांच टीमें शामिल होंगी जिसमें रीवा जगुआर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्डस, मालवा पेंथरर्स तथा ग्वालियर चीताज प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट ग्वालियर के नव निर्मित स्व माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर दूधिया प्रकाश में होगा। एमपीएल में मप्र के उभरते खिलाडियों और सितारों वैंकटेश अययर, रजत पाटीदार, आवेश खान, कुमार कार्तिकेय, और अनुभव अग्रवाल, यश जैसे खिलाडी भी आयेंगे।
उन्होंने बताया कि एमपीएल को लेकर शहर के प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था की है। जिसमें नया रूट बनाया गया है। एवं स्टेडियम में पार्किग वीवीआईपी एंट्री गेट 1 से वीआईपी एंट्री गेट 2 से व साधारण एंट्री अन्य गेटों से होगी। एमपीएल का सीधा प्रसारण जीओ व टीवी में होगा।
पत्रकार वार्ता में एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर , सचिव संजीव राव सहित जीडीसीए के पूर्व सचिव रवि पाटनकर आदि मौजूद थे।