तैराकी प्रतियोगिता का महापौर ने किया उदघाटन
- प्रदेश भर के तैराक कर रहे हैं शिरकत
ग्वालियर। नगर निगम के तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में सोमवार से चार दिवसीय 52वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर स्वीमिंग एंड वाटर पोलो) का आगाज हुआ। पहले दिन सुबह से लेकर शाम तक 38 स्पर्धाओं में मेजबान ग्वालियर समेत इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नीमच आदि जिलों के खिलाड़ियों ने पदकों के लिए चुनौती पेश की।
महापौर डा. श्रीमती शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने राज्य स्तरीय स्पर्धा का झंडा फहराकर प्रतियोगिता की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर भवानी शंकर शर्मा भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुये महापौर श्रीमती सिकरवार ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। इसलिए जो खिलाड़ी पदक न जीत पाए उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि उन्हें यहां से सीख लेकर अगली बार पदक जीतने के लिए कड़े अभ्यास में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से शरीर एवं मस्तिष्क का विकास होता है। जो हमारे विकास के लिए महत्वपूर्ण है। अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष डा. आशीष आनंद गुप्ता, सचिव सचिन पाल एवं प्रतियोगिता कन्वीनर राजेन्द्र उपाध्याय ने किया।
उल्लेखनीय है कि 10 से 13 जून तक प्रतियोगिता नगर निगम ग्वालियर एवं ग्वालियर तैराकी संघ के संयुक्त बैनर तले आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश तैराकी संघ ने ग्वालियर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर 17 वर्ष बाद मिला है। प्रतियोगिता में मेजबान ग्वालियर समेत प्रदेश की एक दर्जन जिला इकाईयों के करीब 450 से 500 तैराक 200 से अधिक स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल खेल अधिकारी विजेता सिंह चैहान ने किया एवं खिलाड़ियों को शपथ लावण्या वाजपेयी (ग्वालियर कप्तान) ने दिलायी।