राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये श्याम और रामबरन का चयन
ग्वालियर। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया व महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन तत्वाधान में पुणे में आयोजित राज्यस्तरीय राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता महाराष्ट्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पुणे महाराष्ट्र में 23 से 26मई में 6 राज्यों के बीच राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर और दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव सूरज मनकेले ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग के भिंड से श्याम चकवा और ग्वालियर से रामवरण यादव का चयन उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। सूरज मनकेले ने बताया कि यह टीम 21 मई को पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी।