ग्वालियर में आईपीएल फैन पार्क 11 एवं 12 मई को
ग्वालियर। आईपीएल के मौसम में ग्वालियर में आईपीएल फैन पार्क 11 एवं 12 मई को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित होगा। इस फैन पार्क में बिग ज्वाइंट स्क्रीन पर क्रिकेट मैच दिखाया जायेगा। इस मौके पर 10 से 15 हजार क्रिकेट प्रेमियों के आने की संभावना है। फैन पार्क के लिये देश के पचास शहरों को चुना गया है जिसमें ग्वालियर भी एक है।
उक्त जानकारी आज बीसीसीआई के प्रतिनिधि सुमित मल्हापुरकर व जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। बीसीसीआई प्रतिनिधि सुमित मल्हापुरकर ने बताया कि फैन पार्क के लिये मध्यप्रदेश के तीन शहरों जबलपुर, ग्वालियर एवं भोपाल को चुना गया है। इन शहरों में बडी स्क्रीन पर आईपीएल के मैच दिखाये जायेंगे। जबलपुर, भोपाल में फैन पार्क आयोजित हो चुका है, ग्वालियर में यह दूसरी बार आयोजित हो रहा है। फैन पार्क में ज्वांइट स्क्रीन पर हर रोमांचक पल को कैप्चर करने के साथ प्रत्येक वेन्यू लाइव एक्शन दिखाये जायेंगे, ताकि फैन्स को स्टेडियम की तरह मैच का आनंद मिले। इसमें एन्ट्री फ्री है और परिसर पर फूड स्टाल लगाये जायेंगे। वहीं आने वाले सभी दर्शकों के लिये पानी की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है।
ग्वालियर में फैन पार्क में 11 मई को सायं छह बजे से कोलकता नाइट राइडर्स विरूद्ध मुंबई इंडियन, 12 मई को चैन्नई सुपर किग्ंस विरूद्ध राजस्थरान रायल्स व राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू विरूद्ध देहली कैपिटल्स के मैच दिखाये जायेंगे। बीसीसीआई प्रतिनिधि ने बताया कि मैच के दौरान फैन पार्क में पुलिस व निजी सुरक्षा कर्मी लगाये जायेंगे। वहीं एन्ट्री पर कूपन देकर लकी ड्रा निकालकर खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट दी जायेगी। मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों के कटआउट लगाकर सेल्फी जोन भी बनाये जायेंगे।