एलएनआईपीई, के छात्र ने कजाकिस्तान में बॉक्सिंग में जीता ब्रोंज मेडल
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान,ग्वालियर के बीपीएड 8th सेमेस्टर के छात्र ध्रुव सिंह ने कजाकिस्तान में आयोजित ASBC एशियन अंडर 22 चैंपियनशिप 2024 में ब्रोंज मेडल जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया, आज संस्थान में ध्रुव सिंह के आगमन पर स्वागत किया गया और ध्रुव की इस उपलब्धि पर संस्थान कार्यवाहक कुलपति प्रो.इंदू बोरा एवं प्रभारी कुलसचिव संजीव यादव, डॉ दिलीप तिर्की, डॉ बीरेन्द्र झांझरिया द्वारा शुभकामनाए दी और साथ ही उज्ज्वज भविष्य की कामना की
ध्रुव ने सिक्किम गंगटोक में अयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक silver medal सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया था