आईपीएससी क्रिकेट: राजकुमार कालेज रायपुर और एमराल्ड हाइटस के बीच होगा फायनल मुकाबला

सिंधिया स्कूल, दुर्ग, ग्वालियर में इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत आज सेमी फाइनल में २ मैच खेले गए। 
आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में मॉडर्न स्कूल,नई दिल्ली और राजकुमार कॉलेज,रायपुर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पहले खेलते हुए राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। राजकुमार कॉलेज, रायपुर की ओर से वेदांश ने 65 और शिशिर ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली 18.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। राजकुमार कॉलेज, रायपुर के सौभाग्य ने तीन विकेट तथा पेरुगूऔर आरव गुप्ता ने दो-दो विकेट झटके। इस प्रकार राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने 64 रनों से यह मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।राजकुमार कॉलेज, रायपुर के सौभाग्य को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज के दूसरे सेमीफाइनल में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर159 रन बनाए। एमराल्ड हाइट्स की ओर से मौलिक ने 59 रनों का योगदान दिया तथा मृनायक नेतीन और अर्णव ने दो विकेट झटके। इसके जवाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल,आरके पुरम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 123 रन ही बना सकी।दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, नई दिल्ली की ओर से पार्थ और कपीश ने तीन-तीन विकेट झटके। इस मैच को एमराल्ड हाइट्स स्कूल ने 36 रनों से जीत लिया। एमराल्ड हाई स्कूल के मौलिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अब कल का फाइनल मुकाबला राजकुमार कॉलेज रायपुरऔर एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल,भोपाल के बीच खेला जाएगा।

posted by Admin
454

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->