सिंधिया स्कूल, दुर्ग:IPSC क्रिकेट मैच के तहत 4 सेमीफायनल खेले गये
सिंधिया स्कूल, दुर्ग, ग्वालियर में इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत आज क्वार्टर फाइनल में 4 मैच खेले गए।
इन मैचों के लिए विद्यालय के माधव और ओवल क्रिकेट फील्ड का चयन किया गया था जिसमें आज दो -दो मैच खेले गए। ये सभी मैच 20-20 ओवर के थे।
आज का पहला मैच एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल,इंदौरऔर यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, पटियाला के बीच हुआ। टॉस जीतकर एमराल्ड हाई स्कूल ने गेंदबाजी करने का फैसला लियाऔर यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, पटियाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट होकर 109 रन बनाए। इसके जवाब में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल,इंदौर ने 17.5 ओवरों में तीन विकेट पर 113 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
दूसरा मैच राजकुमार कॉलेज,रायपुरऔर बी.के. बिरला इंटरनेशनल स्कूल, पुणे के बीच खेला गया। बी.के. बिरला स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए18.3ओवरों में सभी विकेट होकर 101 रन बनाए।इसके जवाब में राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने14.4 ओवरों में तीन विकेट पर 102रन बनाकर सात विकेट से यह मैच जीत लिया।
आज का तीसरा मैच यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, मोहाली और दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, नई दिल्ली के बीच खेला गया।यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, मोहाली ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम ने भी 20 ओवरों में 7 विकेट पर 118 रन बनाएऔर इस प्रकार दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम सुपर ओवर के द्वारा यह मैच जीत गया।
आज का चौथा मैच सिंधिया स्कूल ग्वालियरऔर मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। मॉडर्न स्कूल की ओर से तन्मय सिंह ने105 रनों का योगदान दिया। सिंधिया स्कूल की ओर से यश चौहान ने 48 गेंद में78 रन बनाए। मॉडर्न स्कूल की ओर से गृहीत ने तीन और तन्मय ने दो विकेट चटकाए और इस प्रकार मॉडर्न स्कूल18 रनों से यह मैच जीत गया।