प्रभात झा 14 से ग्वालियर में, लेंगे चुनावी बैठकें
ग्वालियर। भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा भी अब लोकसभा चुनाव के समर में उतरेंगे। श्री झा 14 अप्रैल से ग्वालियर दौरे पर आयेंगे। वह 19 अप्रैल तक ग्वालियर में रहेंगे। इस दौरान श्री झा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में तमाम चुनावी बैठकें और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रभात झा अपने व्यस्त चुनावी दौरे के दौरान चंबल संभाग के अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचेंगे और भाजपा के लिये वोट मांगेंगे। ग्वालियर में वह कई चुनावी बैठकों में भाग लेंगे। यहां बता दें कि श्री झा को राजनीति का माहिर मैनेजमेंट गुरू और संकटमोचक माना जाता है। इसे वह अपने प्रदेशाध्यक्षी कार्यकाल के दौरान साबित भी कर चुके हैं।