बसंत पंचमी पर बुजुर्गो के लिए होंगे अनेक कार्यक्रम
ग्वालियर। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर द्वारा 14 फरवरी बसंत पंचमी पर बुजुर्गो एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संयोजक डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर कम्पू पर प्रातः 10 बजे बसंत पंचमी महोत्सव मनाया जायेगा और मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ बुजुर्गो को प्रसाद वितरण किया जायेगा। साथ ही इस अवसर पर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के मोतिया बिन्दु ऑपरेशन भी कराये जायेंगे।
इसी प्रकार सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर हजीरा पर बसंत पंचमी के अवसर पर सांय 6 बजे कविता पाठ किया जायेगा और मां सरस्वती की पूजा अर्चना होगी। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान को प्रभारी एम.के.जैन, लश्कर शाखा अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव, महामंत्री गिरजा गर्ग, शाखा उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह जादौन महामंत्री कमल पटेल ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को बसंत पंचमी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है एवं निशुल्क मोतिया बिन्दु ऑपरेशन का लाभ लेने का आग्रह किया है।