बन्हेरी सरपंच की हत्या में वांछित 10 हजार का इनामी आरोपी ईपीएफओ कमिश्नर को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से धरा

क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही


ग्वालियर। थाना पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत कांतीनगर कालोनी के पास दिनांक 09.10.2023 को दिनदहाड़े ग्राम बन्हेरी के सरपंच विक्रम सिंह रावत की  हत्या   में एक प्रमुख आरोपी जो कि इंदौर में ईपीएफओ कमिश्नर के पद पर पदस्थ  मुकेश रावत है, को क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से पकड लिया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध शियाज के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्वितीय  नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा सीएसपी इन्दरगंज  अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की टीमों द्वारा आरोपी की तलाश में इन्दौर, जौधपुर भेजी गई। दौराने विवेचना पुलिस टीम को तकनीकी सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त हत्याकाण्ड का इनामी आरोपी मुंबई में मौैजूद है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुंबई में पदस्थ डीआईजी सीआईएसएफ  मनोज शर्मा एवं डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ  अरविन्द शर्मा से सहयोग करने का अनुरोध किया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ  अरविन्द शर्मा से समन्वय स्थापित कर उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर आरोपी के हुलिया के व्यक्ति की तलाश कराई गई। कुछ समय बाद सीआईएसएफ की टीम द्वारा ग्वालियर पुलिस द्वारा भेजे गये फोटो एवं नाम पता मिलान होने पर उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया एवं उक्त आरोपी के पकड़े जाने से ग्वालियर पुलिस को अवगत करया गया। सूचना पर ग्वालियर पुलिस की टीम को तत्काल मुबई रवाना हुई। मुंबई में ग्वालियर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को पकड़कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से पुलिस द्वारा आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो रही है। ग्वालियर आने के उपरान्त आरोपी केा माननीय न्यायालय पेश किया जाकर रिमांड पर लिया जाकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जावेगी।

 इस कार्रवाई में  थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमरसिंह सिकरवार, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, सउनि दिनेश सिंह तोमर, मनोज एस, आरक्षक देवब्रत तोमर, श्याम शर्मा, साइबर सेल- आरक्षक अजय सिंही राठौर, हेमंत चौहान, आकाश पाण्डेय, मनोज भारद्धाज थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक इला टण्डन, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, संतोष भदौरिया, उप निरीक्षक संजीता मिंज, आरक्षक कोमल  की सराहनीय भूमिका रही। 

posted by Admin
146

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->