ग्वालियर| विगत दिवस आईमा से संबंधित संस्था ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन का 32 वा स्थापना दिवस एक निजी होटल में गरिमामई ढंग से संपन्न हुआ स्थापना दिवस के इस अवसर पर ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा शिक्षण संस्था औद्योगिक इकाई एवं समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्थाओ का चयन कर उन्हें उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विख्यात वैज्ञानिक एवं भारत सरकार के ऊर्जामंत्रालय द्वारा रिंन्यूबल एनर्जी इंडिया अवार्ड से सम्मानित प्रोफेसर आर के कोटनाला ने हाइड्रोलिक इलेक्ट्रिकल सेल के क्रांतिकारी नवाचार के बारे में बताया एवं वैज्ञानिकता का प्रयोग मैनेजमेंट के क्षेत्र में करने पर जोर दिया उन्होंने कहा विज्ञान एक खोज है और सच्चाई है और वैज्ञानिकता और मैनेजमेंट दोनों का मिलन किसी भी देश को विश्व गुरु बनने से नहीं रोक सकता है
उन्होंने जी एम ए की कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को बधाई दी और कहा की GMA केवल मैनेजमेंट के क्षेत्र में ही नहीं अपितु हर क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहा है इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए जी एम ए के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि 9 जनवरी 1995 से प्रारंभ हुआ GMA का सफर के हम 32 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं उन्होंने कहा की जी एम ए की पूरी टीम पर मुझे गर्व है जो एक टीम भावना से कार्य करती है और सफल आयोजन करके ग्वालियर के विकास में अपना योगदान दे रही है आने वाले वर्ष में जी एम ए हर कॉलेज को यह अवसर देगी कि उनके यहां की छात्र-छात्राएं यदि एमएसएमई को अपना कर आगे बढ़ना चाहते हैं तो उनके कॉलेज में ही फाइनेंस भूमि और उस पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी के लिए ऐसे हर कॉलेज में कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी जिनके छात्र छात्राएँ MSME को अपनाना चाहेंगे इस कार्यशाला मे इस क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे उन्होंने कहा मैं विक्रांत यूनिवर्सिटी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि वह आज इस अवसर पर अपनी यूनिवर्सिटी में जी एम ए का स्टूडेंट चैप्टर की घोषणा कर रहे हैं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह जी राठौड़ ने जी एम ए की पूरी टीम को बधाई देते हुए विक्रांत यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट चैप्टर की लॉन्चिंग करेंगे जिसका उद्देश्य मैनेजमेंट के क्षेत्र से स्वरोजगार को बढ़ावा देना होगा उन्होंने कहा की GMA के कार्य प्रणाली से में प्रभावित हूं और उनके प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए विक्रांत यूनिवर्सिटी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे इस अवसर पर दिल्ली से पधारे एडवोकेट सैयद अथर ने भी GMA की प्रशंसा करते हुए जो लोग स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आते हैं तो उनके यहां नई दिल्ली में स्थित फिल्म स्टूडियो और उससे संबंधित फिल्म बनाने आदि की ट्रेनिंग देने के लिए वह GMA के माध्यम से तत्पर रहेंगे GMA के 32 में स्थापना दिवस के अवसर पर मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्था अटल बिहारी वाजपेई IIITM को उत्कृष्ट शिक्षण संस्था सम्मान उद्योग के क्षेत्र में मोंडेलीज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (कैडबरी ) को उत्कृष्ट उधम सम्मान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वर्ग सदन के विकास गोस्वामी जी को उत्कृष्ठ समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव इंजीनियर मोहित वर्मा द्वारा किया गया एवं आभार GMA के कार्यकारी निदेशक डॉ मनोज पटवर्धन के द्वारा किया गया इस अवसर पर GMA के संरक्षक अविनाश मिश्रा खालिद रहमान अजीत गोपीनाथन विनीत त्रिपाठी ऋषि गोयल दीपक बाजपेई संदीप गाबरा आशीष अग्रवाल गरिमा माथुर रम्मी भारती नविता नतथानी डॉ राजीव द्विवेदी समीर सेठ विवेक जैन जयदीप सिंह अशोक शर्मा रामकुमार गोयल सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे