वैश्य फाउंडेशन का सम्मान समारोह आयोजित

वैश्य फाउंडेशन द्वारा जैन छात्रावास में मकर संक्रांति समागम तथा नगर की सामाजिक संस्थाओं का सम्मान समारोह अध्यक्ष वैश्य बृजेश सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल  उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में वैश्य फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । सलाहकार समिति के सदस्य वैश्य नितिन मांगलिक द्वारा संस्था के प्रकल्पों को सविस्तार समझाया गया संस्थापक अध्यक्ष वैश्य मुकेश अग्रवाल ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में सलाहकार समिति के सदस्य वैश्य भूपेंद्र जैन वैश्य शिव शंकर अग्रवाल वैश्य अशोक कस्तवार तथा सभी वैश्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे । 
इस सम्मान समारोह में  वैश्य फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश सिंघल और उनकी टीम ने  ग्वालियर शहर के वैश्य समाज के विभिन्न घटकों की कुल 21 अच्छा कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया ।
सम्मान समारोह में सुरेश जी बंसल अध्यक्ष अग्रवाल महासभा ग्वालियर,अग्र मिलन ग्रेटर ग्वालियर के अध्यक्ष रामबाबू गोयल , अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश् ऐरन, मुकेश सिंघल महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल महिला मंडल ग्वालियर की अध्यक्ष श्रीमती आभा अग्रवाल, खंडेलवाल वैश्य धर्मशाला निर्माण समिति से हेमंत खंडेलवाल , खंडेलवाल वैश्य एकता मंच  महिला मंडल से  ममता खूंटेटा खंडेलवाल मंदिर समिति से किशोर गुप्ता ,पारुल खंडेलवाल ,कीर्ति रावत ,स्वीटी धामनी, ममता राजोरिया, जैन समाज से दिगंबर जैन सोशल ग्रेटर  ग्वालियर सेआशीष जैन (बैंक) जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर  संगनी नारी शक्ति से श्रीमती अनीता जैन, जैन मिलन ग्वालियर से मुकेश पहाड़िया माहेश्वरी समाज पंचायती माहेश्वरी ( डीडवाना जी) ग्वालियर से प्रदीप जाजू बेहतर ग्वालियर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष-  डॉ ऐश्वर्या माहेश्वरी , माथुर वैश्य समाज से माथुर वैश्य इंटरनेशनल के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ,माथुर वैश्य शाखा सभा  मध्य ग्वालियर से वेदप्रकाश गुप्ता   श्रीमती संगीता गुप्ता जी ,अखिल भारतीय माहौर ग्वारे वैश्य महासभा से प्रकाश चंद मंडिल , अखिल भारतीय माहौर ग्वारे वैश्य महासभा मुरार श्रीमति अंजुला बंसल , गहोई वैश्य समाज गहोई वैश्य ग्रेटर वेहत्तर ग्वालियर से दिलीप तपा जी, गहोई समाज वरिष्ठ संघ के सुरेश निगोती जी ,गहोई वैश्य ग्रेटर बेहत्तर ग्वालियर महिला मंडल से श्रीमती रानी बेडर ने सम्मान प्राप्त किया।मंचा आमंत्रण वैश्य मोनिका अग्रवाल द्वारा मंच संचालन वेश्य वंदना जाजू द्वारा कियl कार्यक्रम संयोजक वैश्य सौरव गुप्ता रहेl कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष वैश्य नितिन गोयल, अजय अग्रवाल, निशा अग्रवाल,मुकेश गुप्ता ,कविता खंडेलवाल उषा सोमानी, प्रियंका गर्ग,  नरेंद्र गर्ग रवि नौगरिया आदि वैश्य बंधु उपस्थित रहे अंत में आभार महामंत्री रिचा गुप्ता द्वारा दिया गया ।

posted by Admin
18

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->