शासकीय महाविद्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ कैंपस का आयोजन
- ए.जी.आई ग्रीनपैक लिमिटेड में हुआ 30 छात्रों का सिलेक्शन
ग्वालियर | शासकीय महाविद्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंपस का आयोजन किया गया। कैंपस में एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड कंपनी द्वारा 30 छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों को 3.66 लाख रुपए सालाना का पैकेज प्राप्त होगा।
नाका चंद्रबदनी झांसी रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में 11 जनवरी को एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड कंपनी का कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया गया। इस कैंपस में संस्था एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच से 44 छात्रों ने भाग लिया। कंपनी द्वारा प्रतिभागियों का साक्षात्कार कर 30 छात्रों का अंतिम चयन हुआ। चयनित छात्रों को पोस्टिंग ट्रेनिंग हेतु 1 वर्ष हैदराबाद भेजा जाएगा । इसके बाद में मालनपुर प्लांट में इन छात्रों को रखा जाएगा।
कंपनी की ह्यूमन रिसोर्स टीम ने बताया कि एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड कंपनी मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया भिंड में 700 करोड़ का अपना नया प्लांट डाल रही है। इस प्लांट के लिए छात्रों का चयन किया गया है। जिन छात्रों ने इस कैंपस में भाग लिया उन्हें एक सप्ताह के अंदर इस कैंपस के अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान कर दिया जाएगा।