युवा दिवस पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
ग्वालियर। हर साल की तरह इस बार भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को “युवा दिवस” के रूप में मनाई जायेगी। इस दिन ग्वालियर जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ अन्य संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9 बजे से तानसेन नगर स्टेट बैंक तिराहा के सामने स्थित शासकीय बालक उमावि शिक्षानगर में होगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र घुरैया सहभागिता करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया जाएगा। युवा दिवस पर आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन में जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र - छात्राएँ स्वैच्छिक रूप से शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे
ग्वालियर। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट 12 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। श्री सिलावट इस दिन प्रातःकाल लगभग 7.50 बजे रेलमार्ग द्वारा ग्वालियर पहुँचेंगे। इसके बाद मुरार सर्किट हाउस जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सिलावट प्रातः 9 बजे शासकीय उमावि शिक्षानगर पहुँचकर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसी क्रम में अपरान्ह 3.30 बजे बाल भवन पहुँचकर अधिकारियों की बैठक लेकर मूलभूत सुविधाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। श्री सिलावट बैठक के बाद सायंकाल लगभग 5.45 बजे रेलवे स्टेशन पहुँचकर रेलमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।