कृषि की नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी देने कृषि रथ रवाना

ग्वालियर  जिले में भी संपूर्ण प्रदेश के साथ वर्ष 2026 को “कृषि वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में रविवार 11 जनवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र में  जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने आए जिले के किसानों ने सीधे प्रसारण के जरिए भोपाल में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम को देखा। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उदबोधन सुना।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुमार सिंह जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजोरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत के के सीईओ सोजन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर कृषि रथ को रवाना किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालन कृषि आरएस शाक्यवार व उप संचालक आरएस जाटव एवं कृषि वैज्ञानिक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह भी मौजूद थेकृषि की नवीन तकनीक और सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को प्रत्येक किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा 11 जनवरी से कृषि रथ का संचालन  शुरू किया गया है। जिले के सभी विकास खंडो के गाँव गाँव में कृषि रथ पहुंचेंगे।

posted by Admin
17

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->