कांग्रेस पार्षद पीपी शर्मा का निधन
ग्वालियर। वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस के पार्षद प्रेमप्रकाश शर्मा का बीमारी के चलते रविवार सायं को निधन हो गया। उनका शहर के एक निजी अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था। उनकी शवयात्रा सोमवार सुबह 10 बजे उनके आनंद नगर सी ब्लाक स्थित निवास से चंदन नगर मुक्तिधाम के लिये रवाना होगी। बिजली विभाग में जीवन पर्यन्त कर्मचारी नेता के रूप में काम करने वाले श्री शर्मा को वर्ष 2022 में कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया था। वह अपने समय में क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे।