एलएनआईपीई ग्वालियर के अस्तित्व जायसवाल को मिली मध्यप्रदेश नेटबॉल टीम की कमान
ग्वालियर। भारतीय नेटबॉल संघ के तत्वावधान में तेलंगाना नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 43वीं सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक जी.एम.सी. बालयोगी इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश नेटबॉल (पुरुष) टीम सहभागिता कर रही है।
इस प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश नेटबॉल पुरुष टीम की कमान लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई), ग्वालियर के होनहार खिलाड़ी अस्तित्व जायसवाल को सौंपी गई है, जो प्रदेश एवं संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
मध्यप्रदेश नेटबॉल पुरुष टीम इस प्रकार है l
अस्तित्व जायसवाल (कप्तान), सार्थक कैथवास, मोहित वर्मा, अमन पटेल, निखिल सिंह चौहान, कुणाल पाटीदार, पुलकित मीणा, सूरज कुमार यादव, मयंक चौहान, दीपक पाटील, जयेश प्रजापति एवं आयुष पटेल।
इस अवसर पर प्रो. कल्पना शर्मा, कुलपति, एलएनआईपीई ग्वालियर ने चयनित टीम एवं विशेष रूप से कप्तान अस्तित्व जायसवाल को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संदेश प्रेषित किया कि संस्थान के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश एवं संस्थान का नाम रोशन करें।
साथ ही संस्थान के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) डॉ. यतिन्द्र कुमार सिंह एवं एलएनआईपीई ग्वालियर के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ओर से चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि मध्यप्रदेश नेटबॉल पुरुष टीम प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।