स्वच्छता की अलख जगाने छात्रों ने उकेरी कलाकृतियां

- छात्रों को कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने दिए पुरस्कार
ग्वालियर। शहर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए आज छात्रों ने  फूलबाग गुरूद्वारा, मोती महल पैलेस तिराहा से नदी गेट चौराहा तक दीवार पर वॉल पेंटिग कर सुंदर-सुंदर कलाकृतियां उकेर कर आमजनों को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतियोगिता के अंत में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, निगम आयुक्त संघ प्रिय ने वॉल पेंटिंग को देखा और सभी छात्रों की प्रशंसा की। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त टी प्रतीक राव ने विजेता छात्रों को पुरस्कार का वितरण किया ।
स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए नगर निगम ने वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता से पूर्व नगर निगम ने वॉल पेंटिंग के लिए दीवार को सफेद रंग से समतल करा दिया था। सुबह 9 बजे से छात्र बड़ी संख्या में वॉट पेंटिंग के लिए पहुुंचे। छात्रों ने दीवार पर सुंदर-सुंदर कलाकृतियों को उकेरा, इसके लिए पहले छात्रों ने स्केच से कलाकृतियों के डिजाइन बनाए बाद में छात्रों ने इनमें रंग भरा।  वॉल पेंटिंग में छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, सुबह से ही छात्राएं वॉल पेंटिंग के लिए नदीगेट पर पहुंच गई थीं, वहां पर पहले से ही निगम अधिकारी मौजूद थे, प्रत्येक वॉल पेंटिंग कराने वाले वाले अर्टिस्ट को नगर निगम द्वारा रंग ब्रेश आदि दिए गए थे। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों को नगर निगम द्वारा कोई टॉस्क नहीं दिया गया था, इसके लिए छात्र अपनी स्वेच्छा से वॉल पेंटिंग करने के लिए स्वतंत्र थे, ऐसे में किसी छात्र ने शिक्षा का संदेश देते हुुए स्कूल जाते हुए बच्चे की पेंटिंग बनाई तो किसी ने प्रकृति की सुरक्षा का संदेश देने के लिए खुला प्रदूषण रहित आसमान और उसमें उड़ते पंक्षियों को दर्शाया तो किसी ने जंगल की सुरक्षा करने का संकल्प दोहराते हुए हरे-भरे पेड़ और उनमें अटखेलियां करते जानवर दर्शाए। तो किसी ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छ नदी में कलरव करते पंक्षियों के चित्र बनाएं। वहीं कई छात्रों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए कचरा टिपर वाहन में ही डालने के चित्र बनाए। इस अवसर पर श्रीमती स्मिता सहस्त्रबुद्धे वि.सी राजा मानसिंह विश्वविद्यालय, गिर्राज शर्मा, फाइन आर्ट कॉलेज, अनूप शिवहरे फाइन आर्ट कॉलेज, नोडल अधिकारी मुकेश बंसल, सहायक नोडल शैलेंद्र सक्सेना, सहायक नोडल सुश्री विजेता सिंह, एन केप से सुश्री दीपाली पांडे सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

posted by Admin
12

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->