अर्थव्यवस्था से राष्ट्र गौरव के निर्माण में वैश्य समाज का अहम योगदान: आशीष उषा अग्रवाल

- वैश्‍व फाउंडेशन द्वारा मकर संक्राति समागम एवं सेवायोगियों का सम्‍मान समारोह आयोजित
ग्‍वालियर| वैश्य फाउंडेशन, ग्‍वालियर द्वारा मकर संक्रांति समागम एवं सेवायोगितों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल व अन्‍य अतिथियों ने समाज सेवा, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य एवं मानवीय मूल्यों के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। 
मुख्‍य अतिथि आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति समागम एवं सेवा-योगियों के सम्मान समारोह के लिए मैं वैश्य फाउंडेशन के संस्‍थापक अध्‍यक्ष मुकेश अग्रवाल, अध्‍यक्ष ब्रजेश सिंघल सहित समस्‍त टीम को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। ऐसे आयोजन न केवल सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और सद्भाव को भी सुदृढ़ करते हैं। मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति और खगोल विज्ञान से जुड़ा जीवन दर्शन है। इस दिन सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होते हैं। उत्तरायण केवल दिशा परिवर्तन नहीं, बल्कि जीवन में चेतना, आशा और सकारात्मकता के संचार का प्रतीक है। अंधकार से प्रकाश की ओर, निराशा से आशा की ओर, और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर। इस पावन पर्व पर तिल-गुड़ की मिठास हमें यह संदेश देती है कि जीवन में कठिनाइयाँ अवश्य आती हैं, किंतु धैर्य, परिश्रम और सामाजिक एकता के माध्यम से हर चुनौती को मिठास में बदला जा सकता है। मकर संक्रांति श्रम, साधना और समर्पण का पर्व है—फसल के उत्सव का प्रतीक, जो हमें निरंतर कर्मरत रहने और परिश्रम के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।  उन्‍होंने कहा कि वैश्य समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त राष्ट्र बनाने में भी वैश्य समाज का योगदान अमूल्य रहा है। मैं बार-बार कहता हूँ कि वैश्य समाज एक विशिष्ट एवं समर्पित समाज है। राष्‍ट्र निर्माण एवं सामाजिक सरोकार हो या किसी निर्धन को वस्त्र देना, किसी भूखे को भोजन कराना हो, किसी कन्या का विवाह संपन्न कराना हो, किसी देवालय का निर्माण हो, या किसी प्यासे को जल उपलब्ध कराना हो, हर सेवा कार्य में वैश्य समाज अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
इस अवसर पर कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अध्‍यक्ष ब्रजेश सिंघल, सचिव सुश्री ऋचा गुप्‍ता, कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्‍ता, कोषाध्‍यक्ष नितिन गोयल, अशोक कस्‍तवार, नितिन मांगलिक, शिवशंकर अग्रवाल, सुरेश कस्‍तवार एवं प्रकाश मांडिल सहित संस्‍था के पदाधिकारी, वरिष्ठजन एवं समाजजन उपस्थित रहे। 

इनका हुआ सम्‍मान
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल महासभा ग्रेटर ग्वालियर के अध्यक्ष सुरेश बंसल, अग्रवाल ग्रेटर के डॉ रामबाबू गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश ऐरन, गहोई समाज वरिष्ठ संघ अध्यक्ष सुरेश निगोती, बेहतर ग्वालियर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. ऐश्वर्या महेश्वरी, खंडेलवाल वैश्य एकता मंच महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री ममता खुटेटा, गहोई वैश्य ग्रेटर बेहत्तर ग्वालियर के अध्यक्ष दिलीप तपा, गहोई अखिल भारतीय माहौर ग्वारे वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मांडिल, जैन मिलन ग्वालियर के अध्यक्ष मुकेश पहाड़िया सहित अन्‍य संस्‍थाओं के पदाधिकारियों का सम्‍मान किया गया।

posted by Admin
32

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->