राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जीवाजी विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

ग्वालियर। म. प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित “राज्य स्तरीय युवा उत्सव–2026” का आयोजन सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की संगठन व्यवस्था में 8 से 10 जनवरी तक किया गया। इस उत्सव में मध्यप्रदेश के लगभग 21 शासकीय विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की।
उक्त आयोजन में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के 69 सदस्यीय सांस्कृतिक दल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित कीं। प्रतियोगिताओं में कार्टूनिंग में सोमभा सेन (एसओएस, जीवाजी विश्वविद्यालय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सोलो वेस्टर्न में हर्षिता सक्सेना (एमएलवी कॉलेज) ने द्वितीय स्थान तथा ऑन द स्पॉट पेंटिंग में सोमभा सेन (एसओएस, जीवाजी विश्वविद्यालय) ने भी द्वितीय स्थान हासिल किया। वक्तवकला में समीक्षा दुबे (एसओएस, जीवाजी विश्वविद्यालय) ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसके अतिरिक्त शास्त्रीय एकल गायन में हेमांग (माधव कॉलेज), माइम, एकांकी (एसओएस, जीवाजी विश्वविद्यालय) तथा ग्रुप वेस्टर्न में के. आर. जी. कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। दल का नेतृत्व डॉ. मानव महंत (के. आर. जी. कॉलेज) एवं डॉ. जयंत कोष्टी (वी. आर. जी. कॉलेज) ने किया। दल के साथ प्रवीण शंखवार, अब्दुल हनीफ खान, सलमान खान, नीतीश श्रीवास्तव, योगेश जैन, रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजकुमार आचार्य, कुलसचिव डॉ. राजीव मिश्रा एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. जे. एन. गौतम ने समस्त प्रतिभागियों को इस सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

posted by Admin
36

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->