प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मान्यता प्रमाणपत्र जारी करने संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
ग्वालियर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने बीते रोज संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर मान्यता संबंधी चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि क्लास 1 से 8 एवं हाई स्कूल व हायर सैकेण्डरी की मान्यतायें निरीक्षण के उपरांत जारी नहीं की गई है। इससे छात्रों की छात्रवृत्ति मंजूर नहीं हो पा रही है इसे शीघ्र जारी किया जाये। वही जिन विद्यालयों के मान्यता प्रमाण पत्र ऑनलाइन नहीं निकल रहे है और ना ही दिखाई दे रहे है उनका प्रमाण पत्र ऑफलाइन शीघ्र जारी किये जाये। संयुक्त संचालक अरविंद सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी हरीओम चतुर्वेदी ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि मान्यता संबंधी कार्य चल रहा है एक सप्ताह में सभी को जारी कर दी जाएंगी। अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी पंकज पाठक से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत जिन विद्यालयों को पूरी राशि नहीं जारी की है बकाया राशि शीघ्र जारी किये जाने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यायक्ष अनिल दीक्षित, सचिव संतोष उपाध्याय, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष निर्देश शर्मा, दतिया जिला अध्यक्ष अनुभव राय, दिनेश त्रिपाठी डबरा, धर्मेंद्र गायकवाड़, गजेंद्र शर्मा, महेंद्र श्रीवास्तव, वरुण दुबे, उदय प्रताप, अजय कुमार दीक्षित, भगवती चरण, सुरेश गुर्जर, रजनीश शर्मा, कृपाल बघेल, दीपेश कुशवाह, अनूप चौहान, अलोक श्रीवास्तव, पवन गोले, रणवीर कुशवाह, आरके दीक्षित, पीएसए संभाग प्रवक्ता रवि कांत दुबे सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थित थे।