ग्वालियर । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा “रन फॉर हेल्थ एवं नशा मुक्ति अभियान” के तहत 2 किलोमीटर की दौड़ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस
विभाग के राजेंद्र गुर्जर द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया।दौड़ पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर समाधिया कॉलोनी गेट,वीर हनुमान मंदिर तारागंज होते हुए पुनःपंचमुखी मंदिर पर संपन्न हुई।लगभग 120 धावकों ने इस दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया।सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मनोज रजक ने कहा कि नशा युवाओं के स्वास्थ्य को नष्ट करने के साथ-साथ समाज और राष्ट्र की प्रगति में बाधक है।भारत सरकार नशा उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे कार्यक्रम इस अभियान को और गति प्रदान करते हैं। बजरंग दल द्वारा रन फॉर हेल्थ, कबड्डी प्रतियोगिता, योगा एवं दंड प्रहार जैसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को नशा छोड़कर स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है,युवाओं को सकारात्मक समाज निर्माण के लिए साप्ताहिक मिलन केंद्र, संस्कार केंद्र और उपासना जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय होना चाहिए।दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवा चौरसिया,द्वितीय स्थान भोला जोशी तृतीय स्थान पीयूष रजक,कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी,प्रात गो रक्षा टोली सदस्य मनोज गोड़िया,दीपक माझी,नीरज उचिया,मनोज विश्वकर्मा,देव गोड़िया,बबलू महोर,सोनू गोड़िया,लखन रजक,रोहित हरवंसी,दीपु कुशवाह, लक्ष्य मराठा,बंटू रजक,सुमित जोशी,जितेंद्र पाल,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं युवा हिंदू उपस्थित रहे।कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal