गणना फॉर्म वितरण व मैपिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें : कलेक्टर श्रीमती चौहान
ग्वालियर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) के तहत बीएलओ के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं तक गणना फॉर्म पहुँचाने, मैपिंग एवं फॉर्मों का डिजिटाइजेशन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। जिले में आयोग के द्वारा निर्धारित समायावधि में उक्त कार्य पूरा किया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि ग्वालियर जिले में अब तक 16 लाख 27 हजार से अधिक मतदाताओं तक गणना पत्र पहुँच गए हैं। सभी बीएलओ मतदाताओं से अधिक मतदाताओं के यहां गणना फॉर्म पहुँच गए हैं। मतदाताओं से बीएलओ के माध्यम से फॉर्म एकत्र कर मैपिंग एवं डिजिटाइजेशन का कार्य भी तेजी के साथ पूरा किया जाए। शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त एवं अपर आयुक्तगण भी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर मॉनीटरिंग कर तेजी के साथ कार्य पूर्ण कराएं। ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में तेजी के साथ कार्य हो। किए जा रहे कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग भी की जाए। शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में बीएलओ के सहयोग के लिये भी अमला तैनात कर कार्य को तेजी से करने का प्रबंधन करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उक्त कार्य निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। बैठक में निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त नगर निगम प्रतीक राव, एडीएम सीबी प्रसाद, एसडीएम अतुल सिंह, प्रदीप शर्मा, नरेन्द्र बाबू यादव, सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर आयुक्त प्रदीप तोमर, मुन्नेश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।