अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 20 वाहन किये जप्त
ग्वालियर । ग्वालियर में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की गई। विक्की फैक्ट्री के पास राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह त्वरित छापामार कार्रवाई कर अवैध रेत से भरे कुल 20 वाहनों को जप्त किया। इनमें 17 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 मिनी ट्रक और एक अतिरिक्त ट्रॉली शामिल है। सभी वाहनों को झांसी रोड थाना अंतर्गत सुरक्षार्थ अभिरक्षा में रखा गया है। साथ ही मध्यप्रदेश खनिज अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण नियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।
आज सुबह कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ कानून व्यवस्था का जायजा लेने निकली थीं। इसी दौरान ग्वालियर–झाँसी रोड पर विक्की फैक्ट्री तिराहे के समीप रेत से भरी ट्रॉलियाँ खड़ी नजर आईं। कलेक्टर ने तुरंत राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर पहुँचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश के तत्काल बाद ही टीम मौके पर पहुँची और अवैध रेत परिवहन में संलिप्त वाहनों को पकड़ने में सफलता पाई।कार्रवाई में अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल सिंह, तहसीलदार कुलदीप दुबे, सीएसपी सुश्री हिना खान, ट्रैफिक डीएसपी अजित सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक के.पी. तोमर, झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह, खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव, खनिज सर्वेयर प्रशांत सहित पुलिस व राजस्व अमला शामिल रहा।