सिंधिया स्कूल किला ग्वालियर द्वारा आयोजित वार्षिक “सिंधिया साहित्य महोत्सव समापन


सिंधिया साहित्य महोत्सव 2025 के अंतर्गत 16 नवम्बर 2025 को दो महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी लेखक-सत्रों का आयोजन हुआ, जिनमें सुप्रसिद्ध सुशील जयंतिका दवे ने जो कि स्वयं पक्षी प्रेमी रही है उन्होंने "ईच लिटिल बर्ड दैट सिंग्स" नामक अपनी अनूठी पक्षी मार्गदर्शिका से बच्चों को परिचित कराया। यह मार्गदर्शिका भारतीय पौराणिक कथाओं और धर्म ग्रंथो की रोचक कहानियों के साथआसान पहचान का मिश्रण प्रस्तुत करती है। उन्होंने छात्रों को पचास से अधिक पक्षियों की पहचान करवाई और उन पक्षियों की विशेषता से अवगत करवाया। सुबहअपने सत्र से पहले उन्होंने बच्चों को किले पर विद्यालय में स्थित "फोर्ट बायोस्फीयर" का भ्रमण करवायाऔर विभिन्न पक्षियों की जानकारियाँ दीं ।
एक दूसरे सत्र में प्रसिद्ध लेखक व सलाहकार शेफ श्री सदफ हुसैन ने छात्रों को विभिन्न भारतीय व्यंजनों की अपनी रचनात्मक पुनर व्याख्या से परिचित कराया। मास्टरशेफ इंडिया के पूर्व फाइनलिस्ट रहे श्री सदफ हुसैन ने भारत के विविध क्षेत्रीय स्वादों और चार सौ से अधिक भारतीय मसाले के विषय में छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने अपनी पुस्तक "दस्ताने दस्तरखान" में भारतीय भोजन के पीछे की कहानियां, परंपराओं और इतिहास के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय सिंह शैक्षिक गतिविधियों के डीन श्री धीरेंद्र शर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

posted by Admin
12

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal