हर व्यक्ति को वोट का अधिकार मिलना चाहिएः हेमंत खंडेलवाल
ग्वालियर। एसआईआर एक सामान्य प्रक्रिया हैं। देश की आजादी के बाद कई बार यह प्रक्रिया हुई है। चाहे किसी भी दल की सरकार हो हर व्यक्ति को वोट का अधिकार मिलना चाहिए। यह बात रविवार को ग्वालियर आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि कोई गलत व्यक्ति वोट नहीं दे पाएं, चुनाव आयोग की इस पहल का हम स्वागत करते हैं। सभी दलों को इसका स्वागत करना चाहिए और मतदाता को इस प्रक्रिया में भाग लेकर सहयोग करना चाहिए, ताकि हमारा लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबों के हितों के लिए जो काम रहे हैं उसकी जीत है। उन्होंने बिहार जीत के लिये केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही बिहार की जनता को को बधाई दी हैं।