दो दिवसीय अटल रिसर्च इनोवेशन कांक्लेव 2025 प्रथम अकाद्मिक ऑडिट का सफल समापन
*ग्वालियर,— अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (एबीवी-आईआईआईटीएम), ग्वालियर में 14–15 नवंबर को ARIC’25 का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम ने नवाचार, उद्यमिता और करियर विकास पर गहन चर्चाओं के लिए एक प्रभावशाली मंच प्रदान किया। देशभर से अकादमिक जगत, उद्योग, सरकार, स्टार्टअप्स और NGOs के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और विद्यार्थियों के बीच संवाद का उत्कृष्ट अवसर मिला।
कार्यक्रम के दूसरे दिन को विशेष बनाते हुए कुल 5 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 5 वक्ताओं ने नवाचार के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रमुख वक्ताओं — श्री शिवपाल सिंह, विजय ठाकुर, तहाब्वर जलिल, निहाल सिंह चौहान, और निशा निरंजन — ने मीडिया उद्योग, उद्यमिता, रिज़्यूमे निर्माण और करियर विकास पर अपनी महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। इन सत्रों का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवसाय जगत में उभरते रुझानों और कौशलों से परिचित कराना था, ताकि वे अपने करियर संबंधी निर्णयों को बेहतर बना सकें।
अकाद्मिक ऑडिट के तहत दूसरे दिन की दो मुख्य आकर्षणों में विशेषज्ञों के साथ छात्रों की इंटरैक्शन, पोस्टर एवं प्रस्तुति, तथा मौखिक प्रस्तुति प्रतियोगिताएँ शामिल थीं, जिनमें विभिन्न शोधकर्ताओं और शोधार्थियों ने अपने कार्य का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं और संवाद सत्रों ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और विश्लेषणात्मक क्षमता को शोध गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान Odisha University of Technology and Research, IIT University, SSCVS, DU को Innovator’s Arena बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वहीं RGPV भोपाल और Amity University को Idea Demonstration में पुरस्कार मिले। D.E.I प्रेम विद्यालय गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, दिल्ली पब्लिक एकेडमी, आर्मी पब्लिक स्कूल ने Curiosity Carnival Science Exhibition में स्थान प्राप्त किए।
Case Conquerors में GLA यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अकोला को सम्मान मिला।
Startup Exhibition में Prateek Agri Solutions, India Heartz, Meero Labs को पुरस्कार प्रदान किए गए। ये पुरस्कार उन टीमों को दिए गए जिन्होंने नवाचारी और व्यावहारिक व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए।
समापन समारोह में संस्थान के संकाय सदस्यो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सन्योजको प्रो. राजेंद्र साहू, प्रो. मनोज दास, प्रो. अरुण कुमार ने इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए छात्रों और आयोजकों को बधाई दी और प्रतिभागियों को भविष्य में भी ऐसे उल्लेखनीय प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंततः, ARIC’25 एक ऐसे प्रभावशाली मंच के रूप में संपन्न हुआ जिसने नवाचार, उद्यमिता और शोध का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया। मैनेजमेंट छात्रों के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों के लिए अपने विचारों और प्रोजेक्ट्स को साझा करने का उत्कृष्ट अवसर सिद्ध हुआ—जो उनके करियर और भविष्य के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बनेगा। यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा प्रदान की गयी।