आरजेआईटी में भविष्य की तकनीकों को मिला नया आयाम — गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति का व्याख्यान, दो अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का शुभारंभ

टेकनपुर/ग्वालियर  । सीमा सुरक्षा बल अकादमी ग्वालियर स्थित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RJIT) में शुक्रवार को तकनीकी नवाचार और नेतृत्व के अब तक के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक का आयोजन हुआ।
गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) मनोज चौधरी ने विद्यार्थियों, फैकल्टी एवं बीएसएफ अधिकारियों को “Leadership in a Connected World” विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। साथ ही RJIT एवं CSMT परिसर में दो अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का लोकार्पण भी किया गया।
कौटिल्य सभागार में आयोजित इस सत्र में प्रो. चौधरी ने कहा कि आज का समय कनेक्टिविटी, टेक्नोलॉजी और सहयोग का है जहाँ नेतृत्व का मूल मंत्र सिर्फ पद नहीं, बल्कि दृष्टि, मूल्य और नेटवर्किंग है।
उन्होंने बताया कि—• “कनेक्टेड वर्ल्ड में नेतृत्व का अर्थ है—तकनीक को समझना, मानवीय मूल्यों को अपनाना और टीमों को साथ लेकर चलना।”
• उन्होंने AI, IoT, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इकोसिस्टम की भूमिका पर प्रकाश डाला।
• विद्यार्थियों को नवाचार, स्टार्टअप और वास्तविक परियोजनाओं पर कार्य करने को प्रेरित किया।
• उन्होंने ‘मानुष्य, यत्न और कृपा’ को जीवन एवं नेतृत्व का मूल संदेश बताया।
RJIT और CSMT में दो अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान दो उन्नत प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया—
1️⃣ *Future Mobility Lab – RJIT*
• उद्घाटन: प्रो. मनोज चौधरी
• विशेष उपस्थिति: डॉ. शमशेर सिंह, IPS (ADG/Director BSF Academy एवं Vice Chairman, RJIT)
• प्रयोगशाला में भविष्य की परिवहन तकनीकों—EV सिस्टम, स्मार्ट मोबिलिटी, बैटरी एनालिटिक्स आदि पर शोध किया जाएगा।
2️⃣ *TATA MOTORS RTC LAB – CSMT*
• इसमें वाहन तकनीक, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, मेक्ट्रॉनिक्स के लिए एडवांस सिमुलेशन एवं एनालिसिस सुविधाएँ जोड़ी गईं।

विद्यार्थियों के नवाचारों की सराहना
प्रो. चौधरी ने RJIT के Quad Bike Team, Drone Club और Innovation Club के छात्रों से मुलाकात कर उनके प्रोजेक्ट्स की सराहना की।
उन्होंने उम्मीद जताई कि RJIT आने वाले समय में ड्रोन, ऑटोमोबाइल, AI एवं रोबोटिक्स नवाचारों का बड़ा केंद्र बनेगा।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से • डॉ. शमशेर सिंह, ADG/Director BSF Academy, Vice Chairman RJIT, •  मनीष चंद्रा Commandant CSMT एवं OSD-RJIT,• डॉ. प्रशांत कुमार जैन Principal, RJIT, CSMT एवं BSF के वरिष्ठ/अधीनस्थ अधिकारी,RJIT के सभी Head of Departments, Faculty Members, Staff एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

posted by Admin
26

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal