सभापति तोमर ने शा. प्रा. वि. कन्या को फर्नीचर एवं पंखे दिए
ग्वालियर । सभापति मनोज सिंह तोमर द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या तेली की बजरिया पर बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर एवं पंखे की व्यवस्था वार्ड समिति क्रमांक 10 की निधि से की गई।
सभापति मनोज सिंह तोमर ने विद्यालय की मांग पर छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर एवं पंखों की व्यवस्था अपनी निधि से की गई। इस अवसर पर सभापति तोमर ने कहा कि शासकीय विद्यालयों में छात्रों को अच्छी शिक्षा गुणवत्तायुक्त मिले इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, आगे भी विद्यालय की मांग अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।