मुहब्बत की दुकान चलने लगी, होली मिलन में बालेन्दु के यहां भीड़ जुटी
ग्वालियर। कांग्रेस के दिग्गज नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आव्हान पर बनी मुहब्बत की दुकान ग्वालियर में भी चल पड़ी हैं। ग्वालियर में मुहब्बत की दुकान के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला ने गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह होली मिलन उनके झांसी रोड स्थित आवास पर हुआ। इसमे भारी मात्रा में कांग्रेसी जुटे और रंग गुलाल लगाकर सब एक दूसरे से गले भी मिले। पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव भी वहां डटे थे।
इस मौके पर रीना भदौरिया एवं उनके साथियों ने होली के गीत व फाग प्रस्तुत किये। इस अवसर पर ग्वालियर के प्रतिष्ठित पत्रकार भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, राम सिंह चौहान, अशोक प्रेमी, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रेमनारायण यादव, प्रेम सिंह कौरव, हरिओम शर्मा, राजेन्द्र नाती, प्रकाश शर्मा, प्रकाशवीर शर्मा, लतीफ खां मल्लू, श्रीकांत धाकड़, लोकेन्द्र शर्मा, राम पांडे, उदल सिंह यादव, आरपी सिंह, घनश्याम सिंह राजपूत, दिनेश पांडे पटटू, रवि चौखट, राजू शर्मा, रंजीत तोमर, नगरपाल आर्य, राजेन्द्र भदौरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।