मां से बड़ा कोई शब्द नहीं, मां से बड़ी कोई शख्सियत नहीं ~समर्पण

*माथुर वैश्य इंटरनेशनल लश्कर क्लब ग्वालियर का भव्य पारिवारिक मिलन समारोह दिनांक 12 दिसम्बर शुक्रवार को नागा जी बैंकेंट सागर ताल रोड़ आनंद नगर बहोड़ापुर पर सनातन संस्कृति के अनुसार ईश वंदना से प्रारंभ हुआ!*
*कार्यक्रम में एडवोकेट श्री प्रमोद गुप्ता जी वरिष्ठ समाजसेवी के मुख्य आतिथ्य, श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता जी (उधोगपति) की अध्यक्षता,श्री राजीव गुप्ता जी मंडल मंत्री भाजपा विशिष्ट अतिथि, इंजी एस एन गुप्ता जी पूर्व गवर्नर, श्री दीपक गुप्ता जी पूर्व गवर्नर,आर्केटेक्ट श्री आशीष गुप्ता जी, श्री अनूप गुप्ता जी,श्री राजकुमार गुप्ता जी तृतीय वाइस गवर्नर, श्रीमती ममता गुप्ता जी, श्री गिर्राज गुप्ता जी,श्री चन्द्रशेखर गुप्ता जी,श्री रमेश चन्द्र गुप्ता जी, श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी, श्री शिव शंकर गुप्ता जी संरक्षक आदि ने सहभागिता सुनिश्चित कर पारिवारिक सुख का आनन्द लिया!*
*सबसे आकर्षक कार्यक्रम "मातृ-पितृ पूजन" में सदस्यों के माता-पिता का चंदन का टीका, माल्यार्पण, श्रीफल एवं गरम शाल पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया तथा गौमाता-पशु पक्षी सेवा एवं भोजन प्रसादी वितरण के सेवाभावी कर्तव्यनिष्ठ बंधुओं का शाल, श्रीफल, माल्यार्पण एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया!*
*एम वी सदस्यों के परिग्रहण संस्कार दिवस को साक्षी मानकर हर्षोल्लास पूर्वक मंगल गीत के साथ साथ पुष्प वर्षा कर वर -वधु से माल्यार्पण कराया तो पुरानी यादें ताजा हो गई!*
*वार्षिक प्रतिवेदन ऊर्जावान सचिव राकेश गुप्ता ने प्रस्तुत किया गया उन्होंने बताया कि विगत ग्यारह माह में ११५ सेवा कार्य किए गए तो जय जय श्री राम एवं गौमाता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा!*
*एम वी शिव नारायण गुप्ता जी अध्यक्ष ने अतिथियों एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया एवं राम मोहन गुप्ता जी सेवा प्रमुख विक्की गुप्ता कोषाध्यक्ष, दिनेश गुप्ता गौमाता सेवा प्रमुख, अनिल गुप्ता भोजन प्रसादी सेवा प्रमुख,भारत गुप्ता जी धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सेवा प्रमुख,कर्तव्यनिष्ठ समाजसेवी एम वी बंधुओं का सेवा कार्य में सहयोग के लिए अंतर्मन की गहराई से धन्यवाद दिया!*
*सनातन संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गुप्ता "समर्पण"ने किया!*

posted by Admin
15

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal