मोहन सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिये सदैव तत्पर:तुलसी सिलावट

राज्य की भाजपा सरकार के दो वर्ष का लेखा-जोखा रखा 
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में डा मोहन यादव की भाजपा सरकार के विकास और सेवा के दो वर्ष पूरे हो गये हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की सरकार ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिये हर संभव कार्य कर प्रदेश को अग्रणी प्रदेशों की कतार में खडा किया है। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में डा मोहन यादव की सरकार डबल इंजन की सरकारें हैं, जिसने आम आदमी के हितार्थ कोई भी कामों में कमी नहीं छोडी है। 
उक्त बात आज मप्र  के जल संसाधन एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट ने डा मोहन यादव की सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान रखी। मंत्री सिलावट ने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश में दो वर्ष में विकास और सेवा का संकल्प लेकर विकास के अनेकों कार्य किये हैं। जिससे आम जन को लाभ मिला हैं। मध्यप्रदेश में औद्योगिक नीति और निवेश के तहत जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार में पी एम मित्र पार्क का भूमि पूजन किया , इससे तीन लाख लोगों को रोजगार तथा 6 लाख कपास उत्पादकों को लाभ मिलेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तथा रीजनल इंडस्ट्री कान्कलेव नेशनल इंटरैक्टिव सेशन एवं विदेश यात्राआं से 32 लाख करोड से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये इससे 23 लाख से अधिक रोजगार सृजन होंगे। एक वर्ष मंे सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव लाने वाला देश में तीसरा राज्य मध्यप्रदेश बना है। गरीब कल्याण की अनेकों योजनाआं को लागू किया गया। इसके तहत मध्यप्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने गरीब कल्याण मिशन शुरू किया गया। इंदौर की हुकुमचन्द मिल के 4800 श्रमिक परिवारों  को 224 करोड का भुगतान कराया गया। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत 6 81 लाख जरूरतमंदों को 6430 करोड रूपये की सहायता दी वहीं गिग वर्कर्स को संबंल योजना में शामिल किया गया। 56 लाख से अधिक को 4330 करोड की सामाजिक सुरक्षा पंेशन दी गई। पीएम जन मन योजना मं 21 जिलों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया गया। विशेष पिछडी जनजातीय युवाओं को पुलिस सेना एवं होमगार्ड में भर्ती कराने के लिये प्रशिक्षण हेतु बैगा भारिया एवं सहरिया बटालियन का गठन होगा। 
प्रदेश के नगरों  एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा शुरू होगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर , उज्जैन एवं सागर में प्रधानमंत्री ई बस सेवा के तहत 550 से अधिक शहरी ई बसों का संचालन होगा। रीवा दतिया और सतना हवाई अडडे के लोकार्पण के साथ प्रदेश में आठ हवाई अडडे हो गये है। मध्यप्रदेश मे रेल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के लिये भारत अर्थ मूवर्स मिमिटेड को पत्र सौपा गया है। इसकी स्थापना रायसेन के उमरिया में होगी। मुरैना में पहली सोलर प्लस योजना के तहत 2.70 पैसे प्रति यूनिट दर से बिजली मिलेगी। इसी के साथ प्रदेश में 2000 मेगावाट और सौर पार्क एवं 1000 मेगावाट कंपोजिट उर्जा भंडारण परियोजना स्थापित किये जाने की स्वीकृति। नदी जोडो योजना के तहत केन वेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन , पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना को लेकर त्रिपक्षीय समझौता और तापी बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिये महाराष्ट्र के साथ एमओयू । पर ड्राप मोर ड्राप के उददेश्य की पूर्ति के लिये 133 वृहद एवं मध्यम प्रेशराइज्ड सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली आधारित परियोजनाएं निर्माणाधीन है। सिंचाई क्षमता का विस्तार 63 .66 लाख हेक्टेयर से बढाकर 77. 47 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। पीएम आवास योजना शहरी 2 .0 में 10 लाख आवास बन रहे है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत दो वर्षो में 2 90 लाख पथ विक्रेताओं को 1122 करोड के ऋण दिये गये। 
ग्रामीण विकास की दिशा बदली। इसके तहत हर ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केन्द्र की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के तहत 155 विधानसभाओं में ग्रामों का चयन एक बगिया मां के नाम के तहत ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को गति दी गई। नामांतरण बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणां के आन लाइन निराकरण के लिये साइवर तहसील लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य , साइबर तहसील 2.0 प्रारंभ। 19 धार्मिक नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र शराब विक्रय से प्रतिबंधित । कर्मचारियों अधिकारियों के 9 वर्ष से लंबित पदोन्नति मामले का निराकरण। 1912 हेल्पलाइन नंबर जारी बिजली समस्या के लिये। वीर शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की 50-50 प्रतिशत राशि शहीद की पत्नी और माता पिता को दिये जाने का निर्णय। वारंट और समन की तामील के लिये ई तकनीक का उपयोग शुरू करने वाला पहला राज्य बना। तीन नये आपराधिक कानून के प्रभावी क्रियान्वयन में मप्र अग्रणी। विक्रमोदित्य 2025 के तहत प्रदेश के प्रमुख शहरों व दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य महानाटय की प्रस्तुति। 1450 श्री राम वन गमन पथ का निर्माण श्री कृष्ण लीलाओं से जुडे तीर्थ स्थलों सांदीपनि आश्रम नारायणा गांव उज्जैन जानापाव इंदौर एवं अमझेरा धार को जोड कर श्रीकृष्ण पाथेय बनेगा। सिंहस्थ 2028 के लिये उज्जैन से शुरू हुआ आकाशवाणी केन्द्र, सिंहस्थ 2028 की तैयारी शुरू। सुलभ हुई स्वास्थ्य सेवाएं। पीएम श्री एम्बूलेंस, पीएम पर्यटन के लिये हेलीकाप्टर सेवा आदि शुरू की गई। सागर मुरैना शहडोल बालाघाट नर्मदापुरम में खुलेंगे आयुर्वेद कालेज। मप्र उत्तर प्रदेश राजस्थान को मिलाकर चीता कारीडोर बनेगा गांधी सागर अभ्यारण्य। पीएम हेली पर्यटन सेवा पीएम श्री वायु पर्यटन सेवा संचालित भोपाल के वोट क्लब में शिकारा नाव सेवा सहित अनेकों विकास के कार्य दो वर्षे में किये गये है।
इस मौके पर जिला कलेक्टर श्रीमती रूचिका चैहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह, निगमायुक्त संघ प्रिय , आईआईडीसी की एमडी अनीशा राव व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया विधायक मोहन सिंह राठौर मंचासीन थे। वहीं एवं ग्रामीण अध्यक्ष विनय जैन, दीपक शर्मा, विनोद शर्मा, सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

posted by Admin
91

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal