मध्यप्रदेश और राजस्थान की नदियों को जोड़कर खेतों को मिलेगा पानी: डॉ. मोहन यादव

- मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण 
मुरैना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करते हुये कहा है कि हम सबको उनके बताये हुये रास्तों पर चलते हुये देश व प्रदेश तरक्की को प्राथमिकता पर रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश-राजस्थान में चम्बल, काली सिंध, पार्वती जैसी नदियों को जोड़ने की परियोजनाओं का कार्य प्रारंभ कर दिया है, इन नदियों के जुड़ने से मध्यप्रदेश के हर खेत को पानी मिलेगा और उन खेतों से अन्न के रूप में सोना निकलेगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, खजुराहो सांसद बी.डी. शर्मा, मुरैना-श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, विधायक मुरैना दिनेश गुर्जर, सबलगढ़ विधायक श्रीमती सरला रावत, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, गिर्राज डंडोतिया, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, चम्बल-ग्वालियर कमिश्नर मनोज खत्री, आईजी चम्बल सुशांत सक्सेना, डीआईजी  कुमार सौरभ, कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, सीईओ जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव, परशुराम मुदगल, बलवीर सिंह डंडोतिया, राकेश मावई, अजब सिंह कुशवाह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश के लिये भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी पे्ररणा स्त्रोत रहे है। वह एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। आज उनकी प्रतिमा का अनावरण मुरैना की जनता के साथ करते हुये मुझे काफी प्रशन्नता हो रही है।इस प्रतिमा के समीप से जो व्यक्ति गुजरेगा, वह स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शो से प्रेरणा लेते हुये अपने जीवन में उतारने की कोशिश करेगा। अटल जी द्वारा किये गये कार्यो को देश कभी नहीं भूल सकता, उन्होंने जो सपना देखा था, उस सपने को साकार करने के लिये प्रधानमंत्री ने हर एक गांव को पक्की सड़को से जोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुये हर खेत को पानी मिले, इसके लिये प्रधानमंत्री ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयीका सपना पूर्ण करने के लिये नदियों को जोड़ने का कार्य मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सरकार के साथ मिलकर प्रारंभ कर दिया है। इस योजना पर लगभग 70 हजार करोड़ रूपये का व्यय होगा। उन्होंने कहा कि जैव विविधता को दृष्टिगत रखते हुये एवं उनके संरक्षण को प्राथमिकता देने के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा श्योपुर जिले के पालपुर-कूनों में चीते छोड़े गये थे। इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुये आज राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य में घड़ियाल शावको को प्राकृतिक आवास में छोड़ने का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। 
मुख्यमंत्री ने महापौर की मांग पर बड़ोखर से नरूआ तक 12 करोड़ की सड़क, 13 पंचायतों के विकास के लिये 20 करोड़ और ट्रान्सफार्मर, पोल, विद्युत तार को अंडरग्राउण्ड करने के लिये 10 करोड़ रूपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वोट क्लब आसन नदी पर बनेगा, उसके लिये बजट मुहैया कराया जायेगा, ताकि पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके।  विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस कार्यक्रम में उपस्थित होना मुरैना जिले के लिये सौभाग्य की बात है। उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। यह प्रतिमा लोगों में देश के प्रति समर्पित रूप से कार्य करने की प्रेरणा जगायेगी। उन्होंने कहा कि अटल जी परिश्रम को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग मानते थे। के धनी थे। हर व्यक्ति को अटल जी के अच्छे विचारों को याद रखना चाहिये। मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व में राजस्व महाअभियान चलाये, जिसमें आमजनता के प्रकरणों का निराकरण तेजी से हुआ। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल जी के सपने को साकार मूर्तरूप दिया है, मैं उन्हें नमन करता हूं। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि अटल जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों से किया जा रहा है। यह हम सबके लिये गौरव की बात है। अटल जी हमारे प्रदेश में ही नहीं, बल्कि उनका नाम अन्य देशों में भी लिया जाता रहा है। मैं प्रर्थना करता हूं कि ऐसे महान नेता हमारे ही देश में पुनः जन्म लें।
खजुराहो सांसद बी.डी. शर्मा ने कहा कि भारत रत्न प्राप्त श्रद्धेय की अटल बिहारी वाजपेयी ने मध्यप्रदेश को नई दिशा देने का कार्य किया। आज का दिन हम सबके लिये बड़ा सौभाग्य शाली है। चम्बल-ग्वालियर के सपूत ने जन संघ से लेकर कार्य किया।कार्यक्रम में मुरैना-श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर आचार्य और श्याम सिकरवार द्वारा किया गया।      

posted by Admin
90

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->