कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
ग्वालियर । कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस के बाहर संधारित निरीक्षण रजिस्टर पर विधिवत हस्ताक्षर करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बारीकी से ईवीएम वेयर हाउस का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें सही पाई गईं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।