कर्मचारियों को अग्नि दुर्घटना से बचाव के बताए तरीके
ग्वालियर । आगजनी की घटना होने पर आग पर काबू पाने के लिए निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार नगर निगम कार्यालय एवं प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालयों पर कर्मचारियों को फायर सेफ्टी उपकरणों की दमकल विभाग के द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में अभियान चलाकर आग बुझाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
फायर ऑफीसर उमंग प्रधान ने बताया कि अग्नि दुर्घटना से कैसे बचा जाए। इसके लिए प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय सहित निगम के सभी कार्यालयों में अग्नि दुर्घटना से बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत आज उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रशिक्षण दमकल विभाग के कर्मचारी आशिक खॉ, ओमप्रताप शर्मा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 मोतीमहल एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों को दिया गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग लगने पर कैसे बचा जाए इसके लिए फायर सिलेंडर को किस प्रकार खोला जाता है तथा उसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है आदि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान धर्मेन्द्र भदौरिया, तुलसीदत्त शर्मा, मोन्टू गोस्वामी व क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रगति गोस्वामी व क्षेत्रीय कार्यालय एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित रहा।