भोपाल / इंदौर / ग्वालियर। भोपाल और इंदौर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर लोकल हॉली-डे रहेगा। सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इंदौर में भी मकर संक्रांति पर छुट्टी रहेगी। सरकार ने मकर संक्रांति समेत 4 अवकाश घोषित किए हैं। लोकल अवकाश होने से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। वहीं ग्वालियर में मकर संक्रांति पर अवकाश का कोई आदेश नहीं आया है। ग्वालियर में अब तक अवकाश का आदेश नहीं आने से बच्चों के स्कूलों से लेकर सरकारी आफिस खुले रहेंगे।
भोपाल में वल्लभ भवन समेत सभी प्रादेशिक, संभाग और जिला स्तर के ऑफिस भी बंद रहेंगे। वहीं, स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इस दिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकेंगी। परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस भी बंद रहेंगे। भोपाल में करीब 60 हजार और इंदौर में लगभग 30 हजार सरकारी कर्मचारी हैं। मकर संक्रांति पर सरकारी ऑफिसों की छुट्टी घोषित होने के बावजूद हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी ने ऑफिस खुले रखने को कहा है। जिसमें कहा गया है कि कल का लोकल हॉलीडे होने के उपरांत भी सभी कार्यालय समय पर खुलेंगे। आदेश से अधिकारी-कर्मचारियों में मायूसी छा गई है। सरकार ने भोपाल के लिए कुल चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इनमें 14 जनवरी मकर संक्रांति, 19 मार्च रंगपंचमी, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी और 3 दिसंबर भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) शामिल हैं।
इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले स्थानीय अवकाश की सूची जारी की है। इसके तहत 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इंदौर में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मार्च माह में आने वाली होली पर्व पर रंगपंचमी का भी स्थानीय अवकाश रहेगा। रंगपंचमी पर इंदौर में 100 साल से विश्व प्रसिद्ध रंगारंग गेर निकलती है। इसमें इंदौर के अलावा देश-विदेश के लाखों लोग शामिल होते हैं। यह अवकाश 19 मार्च बुधवार को रहेगा। दशहरा मिलन के अवसर पर दशहरे के अगले दिन 3 अक्टूबर को भी स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा 22 अगस्त को अहिल्या उत्सव पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है।