स्वच्छता का संदेश देने एनसीसी ने रैली निकाली
ग्वालियर ।शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 मुरार ग्वालियर के एनसीसी कैडेट्स ने सफाई और स्वच्छता अभियान जागरूक रैली निकाली । जागरुकता अभियान प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग ( शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 मुरार और डॉ आलोक पुरोहित सिविल अस्पताल मुरार मार्गदर्शन में हुआ।
रैली माधवराव सिंधिया सिविल अस्पताल मुरार ग्वालियर से प्रारंभ होकर गर्म सड़क, जच्चा-बच्चा होस्पीटल रोड़ से होती हुई जच्चा-बच्चा अस्पताल मुरार में सम्पन्न हुई। रैली को डॉ पुरोहित ने एनसीसी कैडेट्स को सफाई व स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ राजेश बिरथरिया (अस्सिटेंट मेनेजर), डॉ दिनेश शर्मा, महादेव सिंह, संदीप प्रधान आदि उपस्थित थे। रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी एफ ओ धर्मपाल सिंह बघेल ने किया।