स्थानीय दरगाह हजरत ख्वाजा खानून साहब पर सुल्तानुल हिन्द गरीब नवाज़ हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 813 वां उर्स मेला अपनी शानदार रवायत के साथ सम्पन्न हो गया। उर्स मेले के आखिरी दिन सुबह संदल पोशी सलाम और शजरा ख्वानी होकर नमाज़ के बाद दोपहर मजलिसे कब्बाली में कब्बालों ने परम्परागत कब्बालियां पेश कीं ।शहर के प्रमुख हाफ़िज़ साहेबान ने पंजायत पेश की । सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी साहब ने अपनी विशेष दुआ में सूफी संस्कृति को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया ।
उर्स संयोजक रामबाबू कटारे ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर निवासियों का यह सौभाग्य है कि हमें गरीब नवाज़ के उर्स में ख्वाजा खानून साहब की हाजिरी लगाते ही अजमेर शरीफ की जियारत का सबाब हासिल हो जाता है। आपने हजरत ख्वाजा खानून साहब के अजमेर शरीफ के रिश्ते पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर गरीब नवाज़ अजमेरी के उर्स में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध् प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की ओर से चादरें पेश की गई। इसके अलावा जो लोग अजमेर शरीफ नहीं जा सकते ऐसे श्रृद्धालुओं ने भी काफी संख्या में अजमेर के लिए चादरें पेश कीं। सभी चादरें लेकर नायब सज्जादानशीन डॉ एजाज खानूनी साहब कल अजमेर रवाना होंगे। उर्स मेले के आखिरी दिन स्थानीय और बाहर से भारी संख्या मे आये जायरीन ने हाजिरी देकर अजमेर यात्रा का सौभाग्य प्राप्त किया। इस मौके पर दरगाह पर लगा उर्स बाजार भी आकर्षण का केन्द्र रहा।