डॉ. राजेश सक्सेना बने कुलपति के नए सचिव
ग्वालियर। डॉ. राजेश सक्सेना को जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति उनकी उत्कृष्ट प्रबंधकीय क्षमता और शैक्षणिक अनुभव के आधार पर की गई है। डॉ. सक्सेना का शिक्षा एवं प्रशासन के क्षेत्र में लंबा और सफल अनुभव है। कुलपति ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा, "डॉ. सक्सेना के अनुभव और समर्पण से विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में सहायता मिलेगी। डॉ. सक्सेना ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।"