पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक
ग्वालियर. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन होने पर सरकार द्वारा 7 दिन का (26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक ) राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इस वजह से आज ग्वालियर में बाल भवन में दोपहर 12:30 बजे स्वामित्व अधिकार योजना के तहत आयोजित होने जा रहे भू- अधिकार प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
राष्ट्रीय शोक के दौरान राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही शासकीय स्तर पर मनोरंजन पर आधारित कार्यक्रम नहीं होंगे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय शोक के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।