गंदगी फैलाने पर तिली फैक्ट्रियों से वसूला जुर्माना
ग्वालियर। शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले लोगों पर भी जुर्मानें की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया गया है। इसी के चलते दक्षिण विधानसभा अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों एवं उनके द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने पर 2000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अपनी दुकानों के पास दो-दो डस्टबिन रखना अनिवार्य है। डस्टबिन ना रखने की दिशा में आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जावेगी। इस कार्रवाई फ्लाइंग स्क्वाड नोडल अधिकारी अशोक खरे, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी द्वारा वार्ड 65 में तिली फैक्ट्रियों द्वारा गंदगी फैलाने जाने पर 9000 रूपये का जुर्माना किया गया।
कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से अधिकारियों के कार्यों मंे फेरबदल
ग्वालियर। कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से अधिकारियों के कार्य में फेरबदल किया गया। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार श्रीमती शिल्पी दिनकर उपयंत्री कार्यरत जनकार्य विभाग को अपने वर्तमान समस्त कार्यों से मुक्त करते हुए क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक क्षेत्र क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 18 का दायित्वा सौंपा। इसके साथ ही श्री बृजकिशोर त्यागी उपयंत्री को क्लस्टर क्रमांक 5 क्षेत्र क्रमांक 8, 9, 10 के अंतर्गत प्रभारी सहायक यंत्री जनकार्य का दायित्व सौंपा। श्रीमती शालिनी सिंह सहायक यंत्री उक्त दायित्व से मुक्त रहेंगी। साथ ही अपर आयुक्त के जारी आदेशानुसार शैलेन्द्र चैहान कार्यरत एपीटीओ को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ आगामी अन्य आदेश होने तक दक्षिण विधानसभा अंतर्गत मदाखलत अधिकारी का दायित्व सौंपा। केशव चैहान उक्त कार्य से मुक्त रहेंगे। इसके साथ ही विशाल जाटव कार्यरत मदाखलत निरीक्षक ग्वालियर ग्रामीण को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ मेला क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हेतु मदाखलत निरीक्षक का कार्य सौंपा।
पीएचई उपयंत्री राजीव पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी
ग्वालियर । कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी भवन निरीक्षक सह. क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 8 राजीव पाण्डेय उपयंत्री (पीएचई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 18 क्षेत्र क्रमांक 08 अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक एवं उपयंत्री जल प्रदाय एवं सीवर का दायित्व सौंपा गया है। परन्तु अधोहस्ताक्षरकर्ता को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों से परिलक्षित होता है कि आपके द्वारा आपको सौंपे गये दायित्वों को निर्वहन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है। जिससे कार्यों, शिकायतों का निराकरण न हो पाने के साथ-साथ निगम की छवि भी धूमिल होती है। आपका उक्त कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाना प्रदर्शित करता है। जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का स्पष्ट उल्लंघन है।