अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस बदमाशों की तैयार कर रही हैं कुंडलीः पुलिस कप्तान
ग्वालियर। अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस बदमाशों की कुंडली तैयार कर रही है, जिससे जो बदमाश जिस लायक है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके, साथ ही होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। यह निर्देश पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं, इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी एएसपी और सीएसपी पर रहेगी, जिससे एक भी बदमाश लिस्ट से बच ना सकें।
पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीट प्रभारी से लेकर थाना प्रभारी को लिस्ट देनी है, जिसमें हर बदमाश की पूरी कुंडली बनानी है, जिसमें बदमाश द्वारा अभी तक कितने अपराध हैं और किस-किस धारा में हैं। वर्तमान में बदमाश क्या कर रहा है और उसका खर्चा किन स्रोत से चल रहा है। बदमाश का वारदात का तरीका क्या है, जिससे जिले में उस तरह की घटना होने पर उनसे पूछताछ की जा सकें। थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि थाने की हर बीट से कम से कम पांच नाम देने हैं, जिनकी संख्या बढ़ सकती है, लेकिन कम नहीं होनी चाहिए, जिससे एक भी बदमाश इसके दायरे में आने से बचने ना पाए।
लिस्ट में शामिल बदमाशों की लिस्ट बनते ही उनकी थाने में हाजिरी परेड होगी और उनसे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा, कि उनका खर्चा चलाने का क्या स्रोत है, ताकि पता चल सके कि अब वह वारदातों को अंजाम तो नहीं दे रहे हैं। इन बदमाशों पर बराबर नजर रखी जाएगी, इनकी निगरानी के लिए पुलिस जवान और प्रधान आरक्षक हर दिन उनके पास जाकर फिजीकली चेक करेंगे। जिससे यह दूसरे शहरों में वारदात ना कर पाएं। गुण्डों की कुंडली बनने के बाद पुलिस अफसर इनके खिलाफ कार्रवाई कराएंगे, जिसमें जिस स्तर का बदमाश होगा, उसकी जिलाबदर, एनएसए तथा अन्य कार्रवाई होगी।