दुकानों के सामने दो-दो डस्टबिन न रखने पर वसूला जुर्माना
ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों एवं पान गुटके की पीक को थूक कर सड़क पर रेड स्पॉट बनाने वाले लोगों पर भी जुर्मानें की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को वार्ड 38 गोल पहाड़िया मैन रोड पर ठेले वाले एवं दुकानदारों को समझाइश दी गई कि रोड पर कचरा न फेंकें। दुकान पर दो डस्टबिन रखें कचरा सिर्फ कचरा गाड़ी में ही डालें। इसके साथ ही जिस दुकान पर दो डस्टबिन मिले उस दुकान के मालिक को माला पहनकर सम्मानित किया। जिस दुकान के आगे गंदगी मिली उनका चालान कर 1250 रुपए का जुर्माना वसूला। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रामचंद्र धौलपुरिया, डब्ल्यूएचओ पूरन डागोर, सहायक अनिल जादौन, दक्षिण विधानसभा फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी धर्मेंद्र धौलपुरिया, राजकुमार , प्रदीप राज चैहान, मोनू वाल्मिक आदि उपस्थित रहे।