फिर निरीक्षण कर निगम आयुक्त ने लिया शहर का जायजा
- चावड़ी बाजार में गंदगी और खराब सड़क तथा किलागेट पर अतिक्रमण मिला
ग्वालियर। बुधवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव एक बार फिर भ्रमण पर निकले और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगम आयुक्त बुधवार को महाराज बाड़ा पहुंचे और यहां गांधी मार्केट में नगर निगम के हॉल का निरीक्षण कर उसका उपयोग राजस्व बढ़ाने के कार्य में करने के निर्देश दिए। साथ ही उसके अंदर रखें फर्नीचर को उपयोग में लाने के निर्देश दिए।
बुधवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव चावड़ी बाजार निरीक्षण के लिये पहुंचे तो यहां उन्हें सड़क खराब हालत में मिली। इस पर उन्होंने ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए। वहीं गजराराजा स्कूल के सामने निगम की मार्केट की बची दुकानों की नीलामी कर निगम की आय बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त को सफाई व्यवस्था में कमी मिली इस पर उन्होंने सफाई व्यवस्था को ठीक नहीं करने पर स्वास्थ्य अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने किलागेट स्थित थाने के पास बने औषधालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में औषधालय के पास अतिक्रमण पाया गया। निगमायुक्त ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निर्देश के तत्काल बाद मदाखलत अमले ने औषधालय के पास हुए अतिक्रमण को हटा दिया। इसके बाद निगम आयुक्त ने हजीरा पर नवनिर्मित चैपाटी का निरीक्षण कर बचे हुए कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नई सब्जी मंडी इंटक मैदान में जलभराव की समस्या को खत्म करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुरानी सब्जी मंडी की जमीन पर बनने वाली निगम की मार्केट की जानकारी ली।