साइबर फ्राडों का नया कारनामा, होटल की फर्जी बुकिंग राशि डकार रहे
ग्वालियर। ग्वालियर के होटल संचालक सावधान हो जायें, आपके होटल के नाम से किसी शरारतीतत्व ने वेबसाइट बना ली हैं और आपकी होटल की एडवांस लेकर रूमस की बुकिंग भी कर दी है। बुधवार को कई होटल वालों पर इस तरह की ठगी के शिकार हुये पर्यटक यात्री पहुंचे, तो वहां न तो उनकी बुकिंग थी और ना ही कोई स्टेटस। जबकि पर्यटक व यात्री होटल की बुकिंग का पैसा एडवांस में दे चुके थे।
बुधवार को इस ठगी का शिकार हुये होटल सेन्टीला के जनरल मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस व साइबर सेल को की है। जनरल मैनेजर श्वेतांक शर्मा ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उनके होटल जैसी प्रोफाइल इंटरनेट पर बना ली है और लोगों को गुमराह कर होटल की बुकिंग अवैध रूप से पैसे लेकर कर रहा है। शर्मा ने पुलिस को शिकायत की है कि उन्हें इस फ्राड की जानकारी तब हुई जब पीड़ित लोग होटल की बुकिंग का कन्र्फोमेशन वाउचर लेकर रूम लेने पहुंचे। जिससे पहले से ही बुक रूम को लेकर होटल में विवाद होने लगा। शर्मा ने बताया कि यह फ्राड मिडटाउन हास्पिटेलिटी के नाम से किया गया है और इस फ्राड करने वाले व्यक्ति का नाम हेमेन्द्र है। इसके पुलिस आवेदन में कान्टेक्ट नंबर भी दिये गये है।
बताया जाता है कि इस साइबर फ्राड ने होटल सेन्टीला के अलावा होटल रायल इन, होटल सह इम्पीरियल, होटल वेदास, गुलमोहर गेस्ट हाउस, होटल डेजर्ट पाम सहित लगभग 20 होटल के नाम प्रोफाइल में डालकर कमरों की बुकिंग कर डाली हैं। मजे की बात यह है कि जिन होटल की बुकिंग की गई है वह पहले से ही होटल रिसेप्शन द्वारा बुक हैं और जब फ्राड के शिकार यात्री होटल में रूम के लिये पहुंच रहे हैं तो वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो रही हैं। होटल संचालकों ने पुलिस से इसमे शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि ग्राहक ठगी के शिकार न हों।