ग्वालियर। सकल ब्राह्मण महासमिति के तत्वावधान में ब्रह्म मातृशक्ति सम्मेलन मां संतोषी भवन पड़ाव पर शासकीय अधिवक्ता श्रीमती आभा जयप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महंत मनीष विट्ठल जी अण्णा महाराज पीठाधीश्वर सदगुरु अण्णा महाराज हठयोगी मठ, बाल कल्याण विकास समिति की सदस्या श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, श्रीमती सुधा दीक्षित, श्रीमती बीना भारद्वाज, श्रीमती कांता शर्मा मंचासीन थी।
सकल ब्राह्मण महासमिति के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज ने बताया कि गुना में 24 नवंबर को 700 से अधिक योग ज्योतिया के बायोडाटा वाला सम्मेलन होगा। 17 दिसंबर को भोपाल में होगा और 25 दिसंबर को ग्वालियर में होगा, जिसके पंजीयन 30 नवंबर तक किए जाएंगे। आसन्न से महंत मनीष विट्ठल अण्णा महाराज ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले का विनाश हो जाता है। कन्या और महिलाओं का पूजन हमेशा करना चाहिए। महिलाओं को पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर सनातन में दिए गए धार्मिक और सामाजिक कार्यों का ज्ञान अपने परिवार में देना चाहिए। संस्कारी परिवार ही सुखी परिवार हो सकता है।
सम्मेलन में रेनू शर्मा, संध्या तिवारी, मंजू मिश्रा, अंजू दीक्षित, आशा त्रिपाठी, माया शर्मा, नीतू शर्मा, राधा शर्मा, विमला मौसी, रचना गौड़, कीर्ति गौड, रूबी शर्मा, शशि गोस्वामी ,रेखा चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त करते हुए 25 दिसंबर के सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महंत मनीष विट्ठल अण्णा महाराज,,आयुबासी को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेनू शर्मा और श्रीमती संध्या तिवारी ने किया। सम्मेलन के अंत में बालाजी दरबार के महंत गौरव महाराज एवं समाजसेवी पीएन वाजपेई को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।