GST पर कार्यशाला 23 नवम्बर को चेम्बर भवन में
ग्वालियर। GST माफी योजना एवं GST कानून के नवीन प्रावधानों पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन 23 नवम्बर को सायंकाल 4 बजे श्रीमंत माधवराव सिंधिया सभागार (चेम्बर भवन) में किया गया है । इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता सीए विमल जैन, नई दिल्ली होंगे ।
ज्ञात रहे, CA विमल जैन, नई दिल्ली को सेवा कर, उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, वैट/सीएसटी, एफटीपी, डीजीएफटी आदि मामलों में 24 वर्ष की दीर्घकालिक अनुभव है । देशभर में उद्योग एवं व्यापार की प्रमुख संस्थाओं में आपके समय-समय पर अप्रत्यक्ष कराधानों पर कार्यशालाओं का आयोजन होता है । जीएसटी लागू होने के पूर्व में भी जीएसटी के प्रावधानों पर आपके द्वारा ‘चेम्बर भवन’ में एक वर्कशाप का आयोजन किया गया था । MPCCI अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के सदस्यगणों से उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की विनम्र अपील की है ।